Manki geeta (मंकि गीता)

Post on 23-Mar-2016

457 views 46 download

description

ज्ञान में वह सामर्थ्य है कि वह सभी प्रकार के कर्मों को भस्म कर सकता है। जिस प्रकार मकड़ी अपना ही जाला बुनकर उसमें फंसती है उसी प्रकार जीव अज्ञान के कारण कर्म बंधन में फँस जाता है। ऐसे में ज्ञान की कोई किरण उसे बंधन से मुक्त कर देती है। 'मंकि गीता' महाभारत में उल्लिखित गीताओं में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसमें भीष्म पितामह का धर्मराज युधिष्ठिर को उपदेश है। कामना रहित हो जाने के लिए उन्होंने ५४ श्लोकों में यह गीता गायी है। मंकि के जीवन वृत्त के माध्यम से उन्होंने साधकों के प्रश्नों का समाधान किया है।

Transcript of Manki geeta (मंकि गीता)